भास्कर संवाददाता | उदयनगर (देवास) - News Summed Up

भास्कर संवाददाता | उदयनगर (देवास)


भास्कर संवाददाता | उदयनगर (देवास)उदयनगर-पेड़मी मार्ग स्थित मुहाड़ा घाट पर सड़क से 25 फीट से शुरू होने वाली 150 फीट गहरी खाई में रविवार दोपहर जली हुई कार मिली। इसकी चालक सीट के पास मनुष्य की हडि्डयां मिली है। यानी कार में कोई व्यक्ति सवार था, जिसकी मौत हो चुकी है। कार में कौन व्यक्ति था, इसकी शिनाख्त रविवार रात तक नहीं हो पाई थी। प्राथमिक जांच में कार का नंबर एमपी 09 सीएन 9811 मालूम पड़ा है। नंबर के आधार पर जांच की गई तो पता लगा कि यह कार इंदौर की है। चंदन नगर थाने पर दर्ज गुमशुदगी के आधार पर इस नंबर की कार 4 फरवरी को इंदौर के स्कीम नंबर 71 निवासी राजेश परिहार लेकर निकले थे, जिसके बाद से वे लापता हैं। काफी तलाशने के बाद भी जब राजेश नहीं मिले तो उनकी प|ी अन्नपूर्णा ने 14 फरवरी को चंदन नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।गुमशुदा राजेशसिर्फ वही नकारात्मक खबर जो अापको जानना जरूरी है।एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा का कहना है-घाट के ऊपर ऐसे कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, जिससे कहा जा सके कि हादसा होने से कार नीचे गिरी है। कार डैमेज है लेकिन वह यदि ऊपर से गिराई गई होगी तो भी डैमेज होती। इसलिए अभी कहा नहीं जा सकता कि हत्या है या हादसा। जांच कर रहे हैं।प|ी अन्नपूर्णा ने पुलिस को बताया था कि उनके पति राजेश सिद्धी विनायक नाम से गंगा नगर में रेस्टोरेंट चलाते हैं। 4 फरवरी को खाना खाने के बाद शाम 5 बजे वे रेस्टोरेंट चले गए थे। देर रात वापस नहीं आए तो वे देखने गई। रेस्टोरेंट बंद था तो वापस घर आ गई। 5 फरवरी को सुबह रेस्टोरेंट पर काम करने वाले लड़के महेश से पूछा तो उसने बताया कि वह इंडिका विस्टा कार एमपी 09 सीएन 9811 लेकर 4 फरवरी को ही कहीं चले गए थे। हालांकि कार में मिली हडि्डयां राजेश की है या और किसी की, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने हडि्डयां बरामद कर ली हैं, जिन्हें डीएनए टेस्ट के लिए सागर भिजवाया जाएगा। कार कई दिन पहले ही जलने की संभावना पुलिस जता रही है। यह ऐसी जगह पर मिली है, जो सड़क से दिखाई नहीं देती और पूरा जंगल है। इसी कारण जब कार जली, तब किसी को पता नहीं लगा। किसी ग्रामीण के वहां पहुंचने पर रविवार को खुलासा हो पाया।किसी व्यक्ति ने खुड़ैल पुलिस को सूचना दी कि घाट की खाई में एक कार जली हुई पड़ी है। घाट नीचे का क्षेत्र उदयनगर थाने में आता है इसलिए खुड़ैल पुलिस ने उदयनगर पुलिस को बताया। बागली के प्रभारी एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा और उदयनगर टीआई अविनाशसिंह सेंगर मौके पर पहुंचे। पुलिस के लिए 150 फीट गहरी खाई में उतरना काफी चुनौतीपूर्ण था। पुलिस जैसे-तैसे 600 से 700 मीटर का घुमावदार घाट उतरकर नीचे पहुंची। हडि्डयां समेट कर उदयनगर थाने पर रखवाया गया। घटनास्थल ऐसी जगह है कि जली हुई कार को ऊपर नहीं लाया जा सका, उसे फिलहाल मौके पर ही छोड़ दिया है।


Source: Dainik Bhaskar February 17, 2019 21:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */